The Barsapara Cricket Stadium is known for hosting high-scoring games as the pitch is flat and the boundaries are not the biggest in the world.Batting second is always an advantage in T20I cricket especially when you are playing on flat pitches and you don’t have a clear idea what the par score is, batting first.
श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत आ चुकी है। पहला मैच रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का नए साल में यह पहला मैच होगा, वहीं श्रीलंकाई टीम भी नए साल में पहली जीत हासिल करना चाहेगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि बारसपारा का पिछला इतिहास देखें तो इस मैदान पर टॉस भूमिका काफी अहम रहती है।